Electronicentral

Wireless vs Wired Keyboards दोनों प्रकार के कीबोर्ड में अंतर है जाने कौन सा लेना चाहिए।

keyboard

आप जब भी कोई नई computer लेते हैं तो उसको control करने के लिए Keyboard और Mouse की आवस्यकता पड़ता है। keyboard आजकल computer में हमारे काम को आसान बनाने लिए काम में आता है आजकल wireless और wire keyboard बहुत प्रसिद्ध है। इस blog में हम इन्ही के बारे में जानेंगे।

आपको यह जानना होगा की कौन सा keyboard (wired or wireless ) आपके लिए important होगा। हर व्यक्ति को अपनी जरुरत के अनुसार keyboard का चयन करना पड़ता है keyboard भी अलग-अलग price के साथ आता है।

Wired Keyboards: Pros and Cons

Overview: wired Keyboard उन लोगों को लेना चाहिए जिनका काम daily होता है और long term के लिए use करना हो अगर आप gamer हो तो wire की बोर्ड आपके लिए best रहेगा क्योंकि आपको इसमें Battery बदलने की जरूरत नहीं होता। यह Keyboard आप अक्सर Bank या office में भी देखे होंगे क्योंकि वहां पर दिन भर कार्य करना पड़ता है।

         ● Advantages:

    • Stable Connection: wire keyboard में आपको कोई lag देखने को नहीं मिलता और नहीं connection में कोई दिक्कत आता है आपको बस wire को plug करके keyboard को use करना होता है।
    • Better Response Time: wire keyboard, gaming के लिए best होता है क्योंकि यह low latency के साथ है और इसमें battery discharge होने का भी tention नहीं है।
    • Cost Efficiency: wire keyboard, wireless keyboard के मुकाबले काफी सस्ता होता है और performance में भी अच्छा होता है।
  • Disadvantages:
    • Limited Mobility: wire keyboard में cable की लम्बाई सिमित रहता है जिससे ज्यादा दूर तक आप इसका उपयोग नहीं कर सकते हो।
    • Cluttered Workspace: Table पर wire keyboard के कारण wire अव्यवस्थित दीखता है जो देखने में अच्छा नहीं लगता है और wire काटने का डर रहता है। wire कट जाने पर उसका use नहीं होता जब तक उसको जोड़ा जाए।

Wireless Keyboards: Pros and Cons

  • Overview: wireless keyboard उन लोगो को लेना चाहिए जिनको कभी – कभी ही computer चलाना हो न की दिन भर और अगर आपको दूर से control करना हो तो wireless keyboard आपके लिए best साबित होगा।
  • Advantages:
    • Portability and Flexibility: wireless keyboard को आप कही भी कभी भी रख सकते हो। आप अपने काम के अनुसार दूर से भी control कर सकते हो।
    • Clutter-Free: wireless keyboard की वजह से आपका table साफ – सुथरा दिखाई देता है बिना cable देखने में अच्छा लगता है।
    • Multiple Device Connectivity: कुछ wireless keyboard में Bluetooth के जरिये आप बहुत सारे device में connect कर सकते हो।
  • Disadvantages:
    • Battery Dependency: Wireless keyboard का use करने के लिए आपको इसमें battery की आवश्यकता होता है । अगर आपको काम करते समय battery या cell down हो जाए तो आपको फिर से नया battery या cell डालना होगा तभी काम करेगा ।
    • Latency Issues: आपको कुछ सस्ते keyboard में minor lag देखने को मिल जायेगा जिसमें responce time में भी problem होता है या फिर जब battery kam होता है तो ये problem देखने को मिलेगा।
    • Higher Cost: Wireless keyboard महंगे होते हैं wire keyboard ke मुकाबले और इसमें छोटा सा device होता है जो खराब हो जाने पे आपको दूसरा लेना पड़ेगा । यह device computer में connect होता है और wireless keyboard को connect करता है ।.

Key Factors to Consider When Choosing Between Wired and Wireless

अगर आपका use ज्यादा नहीं है normal use करना है दिन भर में 1 या 2 घंटे ही use करना होता है तो आप wireless keyboard की तरफ जा सकते हैं। Wireless keyboard आपको clean desk देखने को मिल जाता है लेकिन price में बहुत ज्यादा होते हैं मगर कम price वाला लेंगे तो बाद में आपको कुछ problem का सामना करना पड़ेगा जो dis advantage में बताया हूं।

अगर आप Gamer हो और दिन में 7-8 घंटे Gaming करते हो तो आपको wire keyboard को भी RGB वाला लेना चाहिए क्योंकि wire वाले keyboard में आपको battery बदलने का कोई problem नहीं रहेगा । साथ ही gaming करते time आपको lag देखने को नही मिलेगा और response time भी कम रहता है ।

अगर आप office professional use करने के लिए की keyboard ले रहे हैं तो wire keyboard आपके लिए best होगा इसमें आप पूरे दिन भर भी काम कर सकते हो बिना battery के आप लगातार काम कर सकते हो और बजट के अनुसार wire keyboard सस्ता होता है बिना RGB वाला आपको कम price में मिल जाएगा।

Top Recommendations for Both Types

Best Wired Keyboards:  Gaming Keyboard में आपको Mechanical keyboard लेना चाहिए जो 1 साथ कई button काम करते हैं और responce time भी अच्छा होता है । इसमे मैं 2 keyboard suggest करता हूं जो 1000 से 3000 के बीच में आते हैं –

  1. ZEBRONICS TRANSFORMER PRO Gaming Wireless Keyboard & Mouse Combo with 2.4GHz, Aluminum Body, Built in Battery, MultiColor LED Modes, Type C, Double shot Keycaps, up to 4000 DPI
  2. Redgear shadow blade mechanical keyboard

Best Wireless Keyboards:  – 1. Zebronics Zeb-Companion 107 Wireless Keyboard and Mouse Combo with Nano Receiver (Black).

2. i GEAR KeyBee Retro Typewriter Inspired 2.4GHz Wireless Keyboard and Mouse Combo

Leave a Comment