Electronicentral

2024 ke Best Budget Smartphones: Features aur Price Comparison

 

  1. Comparison Table

    • Features and pricing comparison in a simple table for quick reference.
  2. Conclusion

    • Summary of top picks and recommendations for different types of users (students, professionals, etc.).

1. Introduction

2024 के best बजट smart phones इस title से आपको समझ में आ गया होगा की बजट में आने वाले smart phone के बारे में बात करेंगे । Budget smartphone की जरूरत क्यों है लोगो को क्योंकि हर कोई i phone या महंगे mobile नही ले सकते क्योंकि उनके पास पैसे कम रहते हैं या saving करते हैं या फिर कम price में उनको ऐसा फोन मिल जाए जो उनकी जरूरत को पूरा कर सके । इस ब्लॉग में मैं कुछ ऐसे ही कुछ smart phones ( mobile ) के बारे में बताने जा रहा हु जो budget segment के phone हैं और कम price पे कितना performance देगा उसपे बात करेंगे ।

आपको आपके smart phone में क्या क्या चाहिए अच्छी battery Life जिससे ज्यादा टाइम तक टिके । Camera, processor ki Performance , RAM storage वगैरह जिससे फोन हैंग न करे ।

2. Top 5 Budget Smartphone of 2024

(ⅰ) Realme Narzo 70 pro

इस Mobile में आपको 120Hz Ultra Smooth Amoled Display जो की Next-level viewing experience देता है ।6.67inch (16.94cm) Large display, 120Hz Refresh rate, 92.65% Screen-to-body ratio, 2000 nits ka Local peak brightness, 2400*1080 ka resolution और HDR 10+ ke साथ आता है।

Realme UI 5.0 ke साथ आता है। Performance की बात करे तो MediaTek का Dimensity 7050 5G chipset जो कि 6nm पे based है। इस processor ka primary clock speed up to 2.6 GHz है। AnTuTu score 5,80,000+ जाता है।

Realme Narzo 70 Pro मे 5000mAh का Battery मिलता है 67W ka SUPERVOOC Charger के साथ आता है।

Realme Narzo 70 Pro में camera की बात करे तो front में 16MP का selfie camera और rear me 50MP ka main camera मिलता है।

इस phone में air gestures है। 4356mm² का 3D VC Cooling System लगा है। यह Glass Green और Glass Gold के साथ आता है।

(ⅰⅰ) Redmi 13 5G

(ⅱⅰ) Poco X6 Neo 5G

(ⅳ) Vivo T3x 5G

(ⅴ) Realme P1 5G

4. Buying Guide

suggestion – हर 6 महीने में phone upgrade करने की जरुरत नहीं है।

अगर आपका बजट 10,000 है तो क्या – क्या होना चाहिए us phone में। अभी 2024 में आप 4G phone को skip करना है । कम से कम 128GB storage होना चाहिए और वो भी storage type देख के लीजिए कम से कम UFS 2.2 storage type होना चाहिए । अगर performance की बात करे तो SD. 695 aur Dimensity 6080 Processor होना चाहिए। ऐसा phone लीजिए जिसका antutu score 3.5 लाख से ऊपर हो । Display me 90 Hz , Full HD / HD+ होना चाहिए । Battery कम से कम 5000mAh और 33W का charger तो होना ही चाहिए । Side mounted fingerprint sensor होना चाहिए। और Gyroscope भी होना चाहिए साथ ही android 14 और 1 Year की update होना चाहिए ।

अगर आपका बजट 15000 है तो =
               – 5G phone लीजिए
               – 128GB storage होना चाहिए
               – Amoled Display | 90Hz
               – Full HD+ 90Hz Display
               – IPS | 120Hz Display
               – In display fingerprint होता है तो ज्यादा अच्छा है ।